Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश बघेल कल निषाद समाज के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। छग निषाद समाज के नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कल यानि 10 जुलाई को इंडोर स्टेडियम रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। नवनिर्वाचित प्रदेश उप संगठन सचिव नंद कुमार निषाद सरपंच डुमरपाली ने बताया कि 10 जुलाई नव निर्वाचित प्रांतीय संगठन के सपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित है, जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाेंगे। विशेष अतिथि कृषि व मछली पालन मंत्री रविंद्र चौबे, अध्यक्ष खनिज विकास निगम के गिरीश देवांगन, अध्यक्षता मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, संसदीय सचिव व विधायक कसडोल शकुंतला साहू, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आनंद निषाद, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नेहरू राम निषाद उपस्थित रहेंगे।

 

Share This: