Trending Nowशहर एवं राज्य

दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर सीएम भूपेश बघेल, कोल स्कैम और महंगाई पर बीजेपी पर साधा निशाना

अंबिकापुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर हैं जहा मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार गौठान में गोबर खरीदी की जा रही है..जिससे लोगों को फायदा भी मिल रहा है.. और अब गोबर से सरगुजा जिले के ग्राम बटवाही कि स्वयं सहायता समूह द्वारा गोबर से पेंट भी बनाया जाएगा..जहा महिलाओं को पेंट बनाने की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा साथ ही आने वाले समय में गोबर से बिजली उत्पादन के साथ जैविक खेती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.. जिससे कि जमीन की उर्वकता हमेशा से बनी रहे..जिसका फायदा जमीन, किसान और उपभोक्ताओं मिल सके..

कोल स्कैम में कांग्रेस को पूरे देश में किया गया बदनाम

इधर  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोल स्कैम का आरोप भाजपा की सरकार ने 2014 में लगाया था और टेंडर प्रक्रिया पर कोल खरीदने करने की बात भी कही गई थी..साथ ही कोल स्कैम में कांग्रेस को पूरे देश में बदनाम भी किया गया.. वही आज इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सैकड़ो ट्रेनों को कोयला ढुलाई के लिए बंद करना पड़ा है..साथ ही कहा कि यह दूरगामी परिणाम यह है कि ऐसे ट्रेनों को घाटे में है उसे बंद किया जाएगा और उसे निजी हाथों में सौप कर केंद्र सरकार अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ लेगी..

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर साधा निशाना

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई तो केंद्र सरकार बढ़ा रही है.. जहा पेट्रोल, डीजल, सीमेंट ,छड़ हो ऐसे तमाम चीजे है..जहां पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे तो ट्रांसपोर्टेशन के कीमतों में भी बढ़ोतरी देखनी को मिलेगी यही वजह है कि सभी चीजों के दामो में इजाफा देखने को मिल रहा है..अगर केंद्र सरकार सेलटैक्स घटा दे तो इसका फायदा लोगो को मिल सकेगा..

हमारी सरकार जनता के लिए काम करती रहेगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम जिस तरीके से हम काम कर रहे हैं और आने वाले समय में भी इसी तरीके से हमारी सरकार जनता के लिए काम करती रहेगी.. वही 2023 में इसी काम के बलबूते जनता के पास जाकर वोट मांगेंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: