रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेट-मुलाकात के दौरान एक बार फिर से एक्शन में नजर आए। उन्होंने तत्काल बीईओ को हटाने के निर्देश दिए है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा में समीक्षा बैठक ले रहे थे। इस दौरान कुरूद में भागवत कथा सुनने के लिए बीईओ द्वारा आदेश जारी किए जाने की शिकायत मिली। इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरूद बीईओ को हटाने के निर्देश डीईओ को दिए हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार यह आदेश बीईओ ने शिक्षकों को जारी किया था। जिसकी शिकायत सीएम को समीक्षा बैठक के दौरान मिली। जिसके बाद ही सीएम भूपेश बघेल ने डीईओ तो निर्देशित किया कि बीईओ को तत्काल हटा दें। इससे पहले मगरलोड तहसीलदार के खिलाफ शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को हटाने के निर्देश दिए।