सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर जताया शोक, ट्वीट कर लिखा – विनोद दुआ भारतीय टीवी पत्रकारिता के पुरोधा थे
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर शोक जताया है. और ट्वीट कर लिखा – विनोद दुआ भारतीय टीवी पत्रकारिता के पुरोधा थे. वे सिर्फ़ एक पत्रकार नहीं बल्कि अपने आपमें पत्रकारिता का एक संस्थान थे. पत्रकारिता के असंख्य छात्रों ने उनसे प्रेरणा ली, उनकी शैली को अपनाया और सफल हुए. उनके निधन पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शांति: आज वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन हो गया है। 67 की उम्र में उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े चार बजे उनका निधन हुआ। दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों के लिए सेवाएं दे चुके दुआ हिंदी पत्रकारिता के जाने माने चेहरा रहे। दुआ को लीवर में संक्रमण के कारण कुछ दिनों पहले परमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले 5 दिनों से वह अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। दुआ अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गए हैं। दुआ की पत्नी का इसी साल जून में कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था। दुआ भी कोरोना से लड़े थे और इसके बाद से उनका शरीर लगातार कमजोर होता गया। दुआ का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर 12 बजे लोधी श्मशान गृह में किया जाएगा।