CM BHUPESH BAGHEL : विधायक और सांसद खरीद रही भाजपा, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश के बच्चों में बांटे अंगूठी, सीएम का तंज
BJP is buying MLA and MP, ring distributed among the children of the country on the birthday of Prime Minister, CM’s taunt
- रायपुर। छत्तसीगढ़ भूपेश बघेल आज शाम केरल में राहुल गाँधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद वापस रायपुर पहुंचे। इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री से किसी ने सवाल किया की देश के प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए भाजपा के कुछ नेता बच्चों को सोने की अंगूठी बाँटने वाले है। इस मामले कोई लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज भरे अंदाज़ में कहा है कि
भाजपा के पास तो इतना पैसा है कि विधायक, सांसद खरीद रहे हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर तमिलनाडु क्या, पूरे देशभर के बच्चों को अंगूठी बांट सकते हैं।
किसने कही ये अंगूठी वाली बात ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल जन्मदिन है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे देशभर में धूमधाम से मनाने का फैसला लिया है। कहीं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा तो कहीं कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित होगी। कई जगहों पर दिव्यांगजनों को उपकरण भी दिए जाएंगे।तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी ने एलान किया है कि कल यानी 17 सितंबर को पैदा होने वाले नवजात बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी। ये अंगूठी लगभग दो ग्राम की होगी। इसके साथ ही 720 किलोग्राम मछली भी बांटी जाएंगी। केंद्रीय मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा, ‘हमने चेन्नई स्थित सरकारी आरएसआरएम हॉस्पिटल को चुना है जहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी।’
हर एक अंगूठी करीब दो ग्राम सोने की होगी। उन्होंने कहा कि यह मुफ्त में दी जाने वाली रेवड़ी नहीं है। बल्कि, हम इसके जरिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा होने वालों का स्वागत करना चाहते हैं। बीजेपी की लोकल यूनिट का अनुमान है कि इस अस्पताल में 17 सितंबर को 10-15 बच्चों का जन्म हो सकता है।’