स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड: प्रदेश की जनता की स्वच्छता के प्रति सजग : विष्णु देव साय

रायपुर। CG NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के तीसरे स्थान पर आने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की जनता और नगरी निकाय समेत तमाम अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी है।
CG NEWS: इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ का तीसरा स्थान के पीछे प्रदेश की जनता की स्वच्छता के प्रति सजग है, जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ स्वच्छता में देश में तीसरे नंबर पर आया है।
CG NEWS: साय ने कहा कि प्रदेश के कई ऐसे जिले भी हैं, जिन्हें स्वच्छता के लिए अलग से पुरस्कार दिए गए हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता बनाए रखें ताकि आने वाले समय में स्वच्छता की वजह से कई बीमारियों से बचा जा सके।