Trending Nowशहर एवं राज्य

सफाई कर्मी मिले नदारद… प्रशिक्षु IAS ने ठेकेदार और जेडएचओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस

रायपुर। नगर निगम में अपर आयुक्त स्वास्थ्य के पद पर पदस्थ प्रशिक्षु IAS जयंत नाहटा ने रविवार को जोन क्रमांक 5 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक वार्ड के 36 सफाई कर्मियों में से 13 गायब मिले। साथ गी सड़क तथा बाजार में साफ-सफाई नजर नहीं आई। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए ठेकेदार तथा जेडएचओ को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

वहीं नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एके हलधर ने बताया कि अपर आयुक्त ने जोन क्रमांक 5 के वान राव लाखे वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वहां सफाई व्यवस्था को देखने नियुक्त किए गए 36 सफाई कर्मियों में से सिर्फ 23 ही उपस्थित मिले, वहीं 13 का अता-पता नहीं था। जिसके बाद प्रशिक्षु आईआएएस ने संबंधित ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी दौरान महादेव घाट रोड में कचरे का ढेर पाया गया, साथ ही डंगनिया बाजार की सफाई व्यवस्था भी असंतोषजनक मिली। इस लापरवाही को देखते हुए जेडएचओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This: