Trending Nowशहर एवं राज्य

CLAT EXAM 2025 RESULT : रायपुर के अनन्य तामस्कर ने देशभर में हासिल की तीसरी रैंक

CLAT EXAM 2025 RESULT: Ananya Tamaskar of Raipur achieved third rank in the country

रायपुर। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है फाइनल रिजल्ट के साथ आंसर की भी जारी की गई है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज लेती है। छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी अनन्य तामस्कर ने इस परीक्षा में देश भर में तीसरी रैंक हासिल की है।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा के माध्यम से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में एलएलबी में एडमिशन होता है। 1 दिसंबर 2024 को ऑफलाइन मोड में फ्लैट 2025 का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा देश के 25 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में 141 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो घंटे की थी। अब कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की साइट consortiumofnlus.ac.in पर रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी साइट पर विकसित कर अपना रिजल्ट रिकॉर्ड कार्ड देख सकते हैं।

परीक्षा में सबसे ज्यादा 99.995 परसेंटाइल दो अभ्यर्थियों ने हासिल किए हैं। दिन में एक हरियाणा और दूसरा मध्य प्रदेश का है। तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ के रायपुर के अनन्य तामस्कर है। अन्य को 99. 995 परसेंटाइल मिले है। जिसके बाद महाराष्ट्र के एक अभ्यर्थी को 99.993 परसेंटाइल मिले है। वही राजस्थान और कर्नाटक के एक-एक अभ्यर्थियों को 99.967 परसेंटाइल मिले हैं। प्रोविजनल आंसर की रिलीज करने के बाद चार सवाल हटाए गए थे। इसके बाद जो रिजल्ट आए हैं वह पूर्णांक 116 के आधार पर हैं।

तीसरे स्थान पर आने वाले अनन्य तामस्कर रायपुर के पचपेड़ी नाका निवासी हैं। उनके बड़े भाई भी फिर हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में चौथे सेमेस्टर के छात्र हैं। भाई की प्रेरणा से ही उन्होंने दिला फील्ड चुना है। केपीएस डूंडा से अनन्य की स्कूलिंग हुई है। अनन्य को 116 में से 103 अंक मिले है। अनन्य को बचपन से ही किताबें पढ़ने का शौक है। उनके पिता सिद्धार्थ और मां प्रीति दोनों डॉक्टर हैं। अनन्य कॉरपोरेट लॉ के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है।

ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू की जाएगी। जिसकी पहले एलॉटमेंट लिस्ट 26 दिसम्बर 2024 को की जाएगी। 26 दिसम्बर से 4 जनवरी 2025 तक फीस जमा कर एडमिशन लिए जाएंगे। फिर दस जनवरी को दूसरी एलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी। 24 जनवरी को तीसरी एलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी। क्लैट के रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की गई है। यह अंतिम एवं सर्वमान्य है। इसके संबंध में कोई भी दावा आपत्ति मान्य नहीं होगी।

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: