chhattisagrhTrending Now

Civil Judge Recruitment : मेंस एग्जाम आवेदन का आज आखरी डेट, जल्द करें अप्लाई

Civil Judge Recruitment
Civil Judge Recruitment

Civil Judge Recruitment :  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC ) की सिविल जज भर्ती-2023 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए आज आवेदन का आखरी दिन है। प्रीलिम्स के आधार पर 542 अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि CGPSC फॉर्म भरने की आखरी तारिक 28 जून को थी लेकिन ने आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए प्रदेश के कई अभ्यर्थियों ने पीएससी से निवेदन किया था. इसे लेकर मेंस के फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई थी.

Civil Judge Recruitment :  जानकारी के मुताबिक, कुल 49 पदों के लिए सिविल जज भर्ती हो रही है. इसकी परीक्षा 25 अगस्त को होगी. परीक्षा के लिए रायपुर और बिलासपुर में केंद्र बनाए जाएंगे. पिछले साल प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. इस साल जनवरी में इसके परिणाम आए थे. प्रीलिम्स के आधार पर 542 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: