जीवन ज्योति चर्च खरसिया में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

Date:

विकास अग्रवाल/खरसिया। शनिवार को खरसिया के जीवन ज्योति चर्च में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। सांता ने बच्चों में टाफियां व उपहार देकर खुशियां बांटी। जीवन ज्योति चर्च के फादर रेo पंकज गुलजार (पास्टर) ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन पूरी दुनिया में धूमधाम से बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का संदेश आपस में खुशियां बांटना, खुश रहना, प्रेम व भाईचारा फैलाना है। फादर सिबी जोसेफ ने कहा कि इस दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के त्योहार का मुख्य मकसद है बुराई को खत्म करना और अच्छे विचारों को एक दूसरे में फैलाना। हर किसी के प्रति दया का भाव रखना। इस अवसर पर रेo पंकज गुलजार (पास्टर), साजेश कुमार मनघोघर, अभिषेक टोपनो, कुंतल चाँद, श्रीमती श्रध्दा मनघोघर, रोजलिन टोपनो आदि मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related