MING FAMILY DEATH : चीन में एक ही परिवार के 11 लोगों को मौत की सजा, जानिए वजह …

Date:

MING FAMILY DEATH : 11 members of the same family sentenced to death in China, know the reason…

चीन,1 अक्टूबर 2025। वेंझोउ की अदालत ने म्यांमार के मिंग परिवार के 39 सदस्यों को अपराधों के लिए सजा सुनाई है, जिसमें 11 को सीधे मौत की सजा मिली। यह ऐतिहासिक फैसला उस परिवार के खिलाफ सुनाया गया है, जिसने 2015 से लौकाइंग कस्बे में जुआ, ड्रग्स, ठगी और वेश्यावृत्ति के बड़े कारोबार चलाए।

अदालत के मुताबिक, मिंग परिवार ने इन अवैध गतिविधियों से 10 अरब युआन (करीब 1.4 अरब डॉलर) कमाए और 10,000 से ज्यादा लोगों को कैद कर अत्याचार किए। इस गिरोह के कारण हजारों विदेशी और स्थानीय नागरिक ठगी के शिकार हुए।

मिंग परिवार का मुखिया मिंग श्वेचांग 2023 में विद्रोही हमले के दौरान आत्महत्या कर चुका था। बाकी परिवार के सदस्यों को चीनी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ मुकदमा चला।

अदालत ने कुल 39 लोगों को सजा सुनाई –

11 को सीधे मौत की सजा

5 को मौत की सजा पर दो साल की मोहलत

11 को उम्रकैद

बाकी को 5 से 24 साल की जेल

अदालत ने स्पष्ट किया कि मिंग परिवार न केवल अपराधी है, बल्कि निर्दोष लोगों की मौत के भी जिम्मेदार हैं। यह फैसला चीन में अपराध और मानवाधिकारों पर कठोर कार्रवाई का प्रतीक माना जा रहा है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related