chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

बालको की फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘मल्हार 3.0’ संपन्न

Children’s photography exhibition ‘Malhar 3.0’ concluded

बालकोनगर, 01 सितंबर 2025। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी और कार्यशाला मल्हार 3.0’ का आयोजन किया। कंपनी के सीईओ एवं निदेशक राजेश कुमार ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में कर्मचारियों और प्रतिभागियों द्वारा खींची गई तस्वीरों को तीन थीम – आर्कियोलॉजिकल वंडर्स’, ‘नेचुरल स्केप्सऔरकल्चर केलिडोस्कोप – पर प्रदर्शित किया गया। जज पैनल में वरिष्ठ फोटोग्राफर गोकुल सोनी और दिल्ली से आए युवा फोटोग्राफर बिबेक चेत्री शामिल थे।

प्रदर्शनी में सेल्फी कॉर्नर और विंटेज से लेकर आधुनिक डिजिटल कैमरों की झलक भी दर्शकों को आकर्षित करती रही। वहीं फोटोग्राफी कार्यशाला में कैमरा हैंडलिंग, लाइटिंग, कंपोज़िशन और मोबाइल फोटोग्राफी जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

सीईओ राजेश कुमार ने कहा कि फोटोग्राफी हमें हर छोटे दृश्य और क्षण में सुंदरता देखने की कला सिखाती है। ‘मल्हार 3.0’ ने कर्मचारियों की रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति को सामने लाने का सशक्त मंच प्रदान किया।

Share This: