Trending Nowशहर एवं राज्य

बच्चों की सौदेबाजी का मामला, रायपुर एसएसपी ने दिए जांच के निर्देश

रायपुर। शहर में संचालित निजी अस्पतालों में बच्चों की सौदेबाजी के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अब पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। नवजात को 400000 में बेचने के मामले में खुलासा होने के बाद कोतवाली सीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सीएसपी कोतवाली को जांच प्रभारी बनाने की पुष्टि की है। इसके पहले स्वास्थ विभाग की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को यह पत्र लिखकर मामला संज्ञान में लेने के लिए बोला गया था कि शहर में नवजात की सौदेबाजी के लिए निजी अस्पतालों में बड़ा खेल चल रहा है। 4 से 500000 देकर बच्चों की सौदेबाजी की जा रही है। मीडिया में यह मामला उजागर होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से मदद मांगी है। जिसके बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जांच का दावा किया है।

एसएसपी अग्रवाल के बताए अनुसार सीएसपी कोतवाली और उनकी टीम पूरे मामले की जांच कर उन्हें रिपोर्ट सौंपी की उसके बाद अवैधानिक कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Share This: