Trending Nowशहर एवं राज्य

कोण्टा में मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं

रायपुर।  भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण में बुधवार को कोण्टा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाएं की। जिनमें उप तहसील जगरगुंडा को तहसील बनाने, उप तहसील दोरनापाल को पूर्ण तहसील का दर्जा, कोंटा ब्लाक के बंडा गांव एवं जगरगुंडा में विद्युत सब स्टेशन, कोंटा में 30 बिस्तर अस्पताल को  50 बिस्तर करने की घोषणा, कोंटा सामुुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर एवं स्टाफ निवास का निर्माण, दुब्बाकोटा में खेल मैदान निर्माण, छत्तीसगढ़ की सीमा पर छत्तीसगढ़ द्वार का निर्माण तथा एर्राबोर में मिनी स्टेडियम बनाना शामिल हैं।

Share This: