
रायपुर। गुढिय़ारी स्थित मारूति मंगलम भवन से निकलने वाली कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश यहां पहुंचे, जहां उन्होंने मच्छी तालाब हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री कांवर लेकर कावडिय़ों की अगुवाई करते हुए महादेव घाट के लिए निकल पड़े। सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु कांवर लेकर चल रहे थे। कावंड़ यात्रा गुढिय़ारी पहाड़ी चौंक, शुक्रवारी बाजार, कलिंग नगर, सीएसईबी ग्राउंड होते हुए कर्मा चौंक, रामनगर, तेलघानी नाका ब्रिज, अग्रसेन चौंक, आमापारा, लाखेनगर चौंक होते हुए महादेव घाट पहुँचेगी। इस अवसर पर विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय मौजूद थे।