Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री को कबीरधाम में माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में जिला साहू संघ, कबीरधाम के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को कबीरधाम जिले में आयोजित होने वाले भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का आमन्त्रण दिया।
जिला साहू संघ कबीरधाम के अध्यक्ष श्री शीतल साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती का कार्यक्रम मई महीने के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। प्रतिनधिमण्डल ने भक्त माता कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताते हुए कहा कि इससे पूरे छत्तीसगढ़ में साहू समाज का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में धूम-धाम से मनाई जा रही है। प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य में जगह-जगह मनाई जा रही भक्त माता कर्मा जयंती में मुख्यमंत्री के शामिल होने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इससे समाज का मान-सम्मान बढ़ा है।
इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री धर्मराज साहू, श्री चोवाराम साहू, श्री घनश्याम साहू, श्रीमती सावित्री साहू, श्री होरीलाल साहू, श्री छविराम साहू सहित जिला साहू संघ, कबीरधाम के युवा अध्यक्ष श्री चोवा साहू, जिला संरक्षक श्री चतुर साहू, तहसील संरक्षक नोहर साहू एवं खेलू साहू, सातो राज अध्यक्ष श्री छबीलाल एवं जगमोहन साहू तहसील अध्यक्ष बोड़ला नीलकंठ साहू, जिला मंत्री श्री गिरवर साहू, जिला सचिव श्री मैकलाल, मण्डल अध्यक्ष खैरबना श्री गितेश्वर, तोरण साहू, श्री रौचन, मण्डल अध्यक्ष सिंघनपुरी श्री शंकर साहू, कृष्णा साहू सदस्य, अश्वनी साहू कोषाध्यक्ष मण्डल सोल्वा, आनंद साहू तहसील सचिव लोहारा, सुन्दर साहू सदस्य, नरेश साहू सदस्य, ओमकार साहू सदस्य, सौखी साहू कोषाध्यक्ष मण्डल कुटकीपारा, चंद्रशेखर साहू, डंकेश्वर साहू, महेश्वर साहू सरपंच कुण्डा, पूनम साहू, घनश्याम साहू प्रदेश युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, धरम साहू जिला उपाध्यक्ष, होरीलाल साहू ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण कवर्धा, भागीरथी साहू महामंत्री तहसील पण्डरिया, श्रीमती सावित्री साहू नगर पंचायत अध्यक्ष बोड़ला, श्री रामचरण साहू सदस्य, श्री कृष्णा कारेसरा जिला साहू संघ, श्री जलेश्वर साहू सदस्य, धनुष साहू तहसील संरक्षक बोड़ला, श्री भूपेन्द्र साहू कारेसरा, श्री गौतम साहू धनेली, श्री हुलेश साहू खैरा, श्री खेमचंद यादव, श्री प्रकाश साहू, बलदाऊ साहू सरपंच रूसे, श्री हुकुम साहू, डॉ. जालेश्वर साहू भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: