Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री ने महामाया एयरपोर्ट के एटीसी टावर का किया निरीक्षण, देखा एयरपोर्ट का व्यू

अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री बघेल शनिवार को अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने रनवे, एटीसी टावर, एन्टी हाईजैक रूम, अराइवल और डिपार्चर सेक्शन का निरीक्षण किया। 364 एकड़ में फैले एयरपोर्ट से सरगुजा वासियों को दरिमा एयरपोर्ट से जल्द घरेलू हवाई सेवा मिलेगी। यहां सिविल एवं विद्युतीकरण, रनवे, विस्तार एवं एप्रन तथा टैक्सी-वे निर्माण, ड्रेनेज निर्माण कार्य, बाउण्ड्रीवाल, टर्मिनल बिल्डिंग, फायर स्टोर व ट्रेनिंग सेंटर मौसम विभाग एवं ग्राउण्ड स्टॉफ, पेनल रूम, सी.सी.आर. रूम एंटी हाईजेकिंग रूम, एप्रोच रोड हेतु, सी.एन.एस., एटीसी स्टोर, 6 नग वाच टॉवर, फायर शेड रिपेयर एवं पापी लाईट केबलिंग एवं अन्य विद्युतीकरण का कार्य किया गया है।

मुख्यमंत्री ने यहां उपस्थित सेफ्टी मैनेजर से एयरपोर्ट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यहां 3 एटीआर 72 जहाज एक साथ खड़े रह सकते हैं, यहां किसी भी आपात स्थिति हेतु आइसोलेशन वे भी बनाया गया। टावर अत्याधुनिक नए तकनीकों से लैस है, जिसके द्वारा एयरक्राफ्ट के लैंडिंग, टेकऑफ तथा पार्किंग में मदद मिलेगी। मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी पायलट तक पहुंचाई जा सकेगी। टावर की ऊंचाई 9 मीटर है, यहां से 360° डिग्री पर निगरानी की जा सकती है। यहां 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। टावर में वीएचएफ सेट, पापी कंट्रोल तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: