Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर और अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर, सरगुजा और राजधानी रायपुर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे जशपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12.35 बजे सरना पूजा स्थल, दीपू बगीचा में आयोजित खद्दी परब धरती पूजा (सरहुल) समारोह में शामिल होंगे।कार्यक्रम के बाद वे वहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2.25 बजे अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचेंगे और वहां सरहुल पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद अम्बिकापुर से दोपहर 3.50 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। जहां पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित ‘हुनमान जन्मोत्सव’ कार्यक्रम में शाम 7.15 बजे शामिल होंगे।

Share This: