Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोमूत्र खरीदी की शुरुआत की

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की अपनी तरह की पहली और अनूठी योजना गौमूत्र खरीदी की शुरुआत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के पहले गौमूत्र विक्रेता बने. निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी को गौमूत्र विक्रय किया। साथ ही 5 लीटर गौमूत्र विक्रय कर 20 रूपए अर्जित किए. विक्रय रजिस्टर पर मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर किया। PreviousNext इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की। गौमाता को मुख्यमंत्री ने चारा खिलाया और उसकी पूजा कील राउत नाचा, करमा नृत्य, आदिवासी नृत्य के लोक कलाकार परंपरागत छत्तीसगढ़िया वाद्य यंत्रों के धुन पर थिरक रहे हैंल हरेली पर्व पर पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना साथ ही स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। और चिन्हित गौठानों में गौमूत्र क्रय करने, गौमूत्र टेस्टिंग किट का शुभारंभ किया।

Share This: