दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जजंगिरी पहुँचे हैं। प्रदेश की खुशहाली के लिए सोटा (चाबुक) सहने की परंपरा निभाई है। बीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री के कलाई पर सोटा मारा। छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए सीएम भूपेश बघेल प्रतिवर्ष सोटा (चाबुक) का प्रहार झेलते आ रहे हैं।