Trending Nowशहर एवं राज्य

राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा…

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए।

बता दें कि उन्होंने यह बातें दिल्ली में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम बघेल मीडिया से मुखातिब हुए। तब मीडिया से सीएम से सवाल किया कि क्या राहुल गांधी के नेतृत्व में साल 2024 का लोकसभा चुनाव सभी विपक्षी पार्टियों को लड़ना चाहिए।

इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता के नाते मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनना चाहिये और सभी विपक्षी दलों को उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिये।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के पदयात्रा की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर देशवासियों का नजरिया भारत जोड़ो यात्रा के दौरान काफी बदला है। उन्होंने कहा कि आज उनकी यात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: