भौंरा चलाकर और बाटी खेलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्घाटन किया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 6 जनवरी 2023 तक 14 खेल खेले जाएंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ी खेलों के रंग दिखेगें। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्रोशर का विमोचन किया। ब्रोशर को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की संपूर्ण जानकारियों के लिए तैयार किया गया है. भौंरा चलाकर और बाटी खेलकर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। फुगड़ी खेल की सीटी बजाकर शुरूआत की. खिलाड़ी का हाथ उठाकर विजेता घोषित किया, पिट्ठुल खेल में भी मुख्यमंत्री ने हाथ आजमाए।