Home Trending Now मुख्यमंत्री बघेल हुए राजनांदगांव रवाना, प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान सुनेंगे लोगों की समस्या

मुख्यमंत्री बघेल हुए राजनांदगांव रवाना, प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान सुनेंगे लोगों की समस्या

0

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से राजनांदगांव जिले के ग्राम आरला के लिए रवाना हो गए है।

बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में आज राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। वहीं आमजनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे साथ ही विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे। मुख्यमंत्री राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आरला भाठा खेल मैदान पहुंचेंगे और ग्राम सुरगी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2.05 बजे ग्राम आरला से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.20 बजे ग्राम सुकुल दैहान पहुंचेंगे और दोपहर 3.00 बजे से उनका वहां भेंट-मुलाकात कार्यक्रम प्रारंभ होगा। वे शाम   4.35 बजे ग्राम सुकुल दैहान से प्रस्थान कर शाम 5.00 बजे राजनांदगांव आएंगे और शाम 5.40 बजे राजनांदगांव साहू सदन में जिला साहू संघ राजनांदगांव के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजनांदगांव में शाम 7.15 बजे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री राजनांदगांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version