chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CHIEF JUSTICE ATTACK : चीफ़ जस्टिस पर हमला, अब सुर्खियों में राहुल गांधी का ये बयान …

CHIEF JUSTICE ATTACK : Attack on Chief Justice, now this statement of Rahul Gandhi in headlines…

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक वकील ने चीफ़ जस्टिस बी.आर. गवई पर कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की। घटना के बाद पूरे न्यायिक तंत्र में हैरानी फैल गई है। इस घटना की देशभर में निंदा हो रही है, वहीं कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने इसे संविधान पर हमला करार दिया है।

राहुल गांधी बोले – “यह न्यायपालिका की गरिमा पर हमला”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा “चीफ़ जस्टिस पर हमला हमारी न्यायपालिका की गरिमा और हमारे संविधान की मूल भावना पर हमला है। इस तरह की घृणा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है और ऐसी घटनाओं की निंदा होनी चाहिए।”

सोनिया गांधी का बयान – “यह हमला संविधान पर भी है”

कांग्रेस के आधिकारिक X हैंडल से जारी सोनिया गांधी के बयान में कहा गया “सुप्रीम कोर्ट के अंदर आदरणीय चीफ़ जस्टिस पर हमले की निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। यह हमला सिर्फ उन पर नहीं, बल्कि हमारे संविधान पर भी हुआ है। चीफ़ जस्टिस गवई ने विनम्रता दिखाई है, लेकिन देश को गहरे दर्द और आक्रोश के साथ उनके साथ खड़ा होना चाहिए।”

क्या हुआ था सुप्रीम कोर्ट में

घटना की जानकारी देते हुए वकील अनस तनवीर ने बताया कि कोर्ट की कार्यवाही के दौरान एक वकील ने अचानक चीफ़ जस्टिस की ओर बढ़कर हमला करने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे बाहर निकाल दिया। बाहर ले जाते समय आरोपी वकील चिल्लाया “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!” इस दौरान जस्टिस गवई शांत रहे और कार्यवाही जारी रखी।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल आरोपी वकील से पूछताछ की जा रही है, वहीं सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: