छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी PL पुनिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, UP विधानसभा चुनाव प्रचार का बनाया गया अध्यक्ष…

नई दिल्ली। उतर प्रदेश चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी PL पुनिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पीएल पुनिया को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. AICC ने इसका आदेश जारी कर दिया है. AICC द्वारा आदेश में 20 लोगों को शामिल किया है, जिसकी जिम्मेदारी पीएल पुनिया को दी गई है.
बता दें कि 2 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया था. AICC ने आदेश जारी किया था.
साथ ही भूपेश बघेल के बेहद करीबी और सलाहकार राजेश तिवारी को एआईसीसी का प्रभारी सचिव बनाया गया था. उनकी अगुवाई में उनके दूसरे सलाहकार विनोद वर्मा की टीम यूपी के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही है.
देखें आदेश की कॉपी