26TH RAJYOTSAV : छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी का 26वां राज्योत्सव 31 अक्टूबर से, छत्तीसगढ़ी महतारी की भव्य प्रतिमा का होगा अनावरण

Date:

26TH RAJYOTSAV : Chhattisgarhi Samaj Party’s 26th state festival from October 31, grand statue of Chhattisgarhi Mahatari to be unveiled

रायपुर। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी (छसपा) अपने 26वें राज्योत्सव का आयोजन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को राजधानी रायपुर में करेगी। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी संस्कृति और लोक कला की झलकियों से भरपूर रहेगा।

31 अक्टूबर को तीन सत्रों में होगा कार्यक्रम

पहला सत्र दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक साहू भवन, टिकरापारा में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में होगा, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दाऊ जी.पी. चन्द्राकर करेंगे। इस दौरान अनिल दुबे, दीनदयाल वर्मा, जागेश्वर प्रसाद, वेगेन्द्र सोनबेर, महेन्द्र कौशिक समेत कई वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

लोक सांस्कृतिक रैली से गूंजेगी राजधानी

दूसरे सत्र में शाम 4 बजे से छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक मंडलियों की सैकड़ों टोली पारंपरिक नृत्य और झांकी प्रस्तुत करेंगी। इसमें रायगढ़, जयपुर, बस्तर, केशकाल, कांकेर, कवर्धा, अहिवारा जैसे क्षेत्रों की प्रसिद्ध मंडलियां शामिल होंगी। यह सांस्कृतिक रैली साहू भवन से शुरू होकर आजाद चौक तक जाएगी।

रात्रि में झमाझम कार्यक्रम और सम्मान समारोह

तीसरे सत्र में रात 8 बजे से छत्तीसगढ़ी भवन, मोमिनपारा में लोकप्रिय सांस्कृतिक मंडली दूध मोंगरा (गंडई) का रंगारंग कार्यक्रम होगा। इस दौरान 10 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि होंगी रायपुर की महापौर मीनल चौबे।

1 नवंबर को होगा छत्तीसगढ़ी महतारी की प्रतिमा का अनावरण

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ी भवन के मुख्य द्वार पर 6.30 फीट ऊंची “छत्तीसगढ़ी महतारी” की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस अवसर पर राजगीत, महाआरती, 26 दीयों का प्रज्वलन और आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। प्रतिमा अनावरण का नेतृत्व अनिल दुबे करेंगे।

राज्य आंदोलनकारियों ने बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ी अस्मिता, संस्कृति और लोक परंपराओं को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...