छत्तीसगढ़ी एक्टर ने ली प्रेस कांफ्रेंस, बोला-पुलिस बिना जांच के दर्ज कर रही FIR
दुर्ग। बिल्डर और छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरो मनोज राजपूत महिला के द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बता रहे हैं, कल महिला द्वारा भिलाई नगर थाने में डराने धमकाने का एक आरोप लगाकर मनोज राजपूत पर फिर दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले दर्ज कर विवेचना कर रही है।
छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरो मनोज राजपूत ने पत्रकार वार्ता लेकर कहा कि मंगलवार को सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था,जिसका आमंत्रण हमने हर बार की भांति इस बार भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया। जिसे झूठा मामला दर्ज कराने वाली युवती ने गलत तरीके से उपयोग किया।उन्होंने कहा कि मेरे पर जो भी आरोप लग रहे हैं वह सब देवभोग के संचालक राजेश सिंह की साजिश हैं। उन्होंने कहा कि साजिश रचने वाले राजेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराऊंगा।