CG WATCH FOUNDATION DAY : छत्तीसगढ़ वॉच की “जनहित पत्रकारिता को सलाम”, बिलासपुर संस्करण के दूसरे स्थापना दिवस पर सजी गरिमामयी महफिल

CG WATCH FOUNDATION DAY : Chhattisgarh Watch’s “Salute to Public Interest Journalism”, a grand gathering was organized on the second foundation day of Bilaspur edition
बिलासपुर, 17 मई 2025। CG WATCH FOUNDATION DAY उद्योग भवन, बिलासपुर में शनिवार को दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के बिलासपुर संस्करण के दूसरे स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर समाज, राजनीति और पत्रकारिता से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
CG WATCH FOUNDATION DAY इस समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ वॉच लगातार जनसमस्याओं को उठाकर उन्हें प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। यही पत्रकारिता की सच्ची सेवा है।” उन्होंने अखबार की भूमिका को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में सराहा।
उद्योग भवन, बिलासपुर में दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच बिलासपुर संस्करण के दूसरे स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर अखबार स्वामी एवं संपादीय टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ वॉच लोगों की समस्याओं को संबंधित अधिकारी तक पहुंचा रहे हैं एवं समाज में जन… pic.twitter.com/yPjKKBNfQg
— Arun Sao (@ArunSao3) May 17, 2025
वही, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि “दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच” बिलासपुर संस्करण के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के साथ सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस गरिमामयी अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्माननीय व्यक्तियों को सम्मानित कर शुभकामनाएं। “छत्तीसगढ़ वॉच” समाचार पत्र लगातार समाज की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाकर जनजागरण और सकारात्मक संवाद की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। “दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच” की पूरी संपादकीय टीम को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।
View this post on Instagram
CG WATCH FOUNDATION DAY कार्यक्रम में दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के प्रधान संपादक रामअवतार तिवारी और उनकी संपूर्ण संपादकीय टीम को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह अखबार जनजागरण और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देकर समाज में बदलाव लाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
CG WATCH FOUNDATION DAY समारोह में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, बिलासपुर महापौर पूजा विदानी, श्रीकांत पांडेय, रोहित शुक्ला, अखिलेश पाठक, चंद्रप्रकाश वाजपेयी, रामदेव कुमावत, राजेश सिंह एवं कई वरिष्ठ पत्रकार साथी उपस्थित रहे। सभी ने छत्तीसगढ़ वॉच की निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता की सराहना की।
CG WATCH FOUNDATION DAY इस अवसर पर सभी अतिथियों ने एक स्वर में यही कामना की कि छत्तीसगढ़ वॉच आने वाले वर्षों में भी पत्रकारिता की स्वतंत्र, सशक्त और जनहितैषी भूमिका निभाता रहे।