chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG WATCH ANNIVERSARY : छ.ग. वॉच के 15वें स्थापना दिवस पर CM विष्णु देव साय का बड़ा संदेश, “विकास की अपार संभावनाएँ… सरकार दृढ़संकल्पित”

CG WATCH ANNIVERSARY : On the 15th foundation day of Chhattisgarh Watch, CM Vishnu Dev Sai’s big message, “Immense possibilities of development… Government is determined”

रायपुर। दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के 15वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने अख़बार की 15 साल की पत्रकारिता यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय मुद्दों और जनसरोकारों पर फोकस ही लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।

मीडिया की भूमिका पर CM –

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और छत्तीसगढ़ वॉच ने शोषितों की आवाज़ उठाने व सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

खनिज, वन और किसान, विकास की रीढ़ –

साय ने राज्य की खनिज समृद्धि-आयरन ओर, कोयला, एल्युमिनियम, सोना, हीरा, टिन, लिथियम के साथ 44% वन क्षेत्र और मेहनतकश किसानों को छत्तीसगढ़ की शक्ति बताया।

नक्सल प्रभावित इलाकों में बदलाव –

बस्तर में सुरक्षा अभियान तेज़ हैं, शीर्ष नक्सली बसवराजू जैसे नेताओं को निष्प्रभावी किए जाने से क्षेत्र नक्सलमुक्ति की ओर बढ़ रहा है। सुरक्षा कैंपों का विस्तार और ‘नियद नेल्ला नार’ जैसी पहल से 300+ गाँवों तक शासन पहुँचा है। बस्तर ओलंपिक में 1.65 लाख से अधिक पंजीयन और बस्तर पण्डुम जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जनभागीदारी बढ़ाई।

निवेश बूम और उद्योग नीति –

नई औद्योगिक नीति लागू होने के बाद सरकार को ₹6.5 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं; कई परियोजनाएँ शुरू हो चुकी हैं। 1,000+ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को प्रोत्साहन, साथ ही महिलाओं, दिव्यांगों, एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों के लिए विशेष प्रावधान। सिंगल-विंडो सिस्टम से अनुमोदन प्रक्रिया सरल।

विज़न 2047, GSDP लक्ष्य –

राज्य सरकार के विज़न डॉक्युमेंट के मुताबिक लक्ष्य है – GSDP ₹10 लाख करोड़ (2035) और ₹75 लाख करोड़ (2047) तक पहुँचाना। टेक्सटाइल सहित विविध क्षेत्रों में बड़े निवेश की संभावनाएँ खुल रही हैं।

मंच से दूसरों के वक्तव्य –

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के लिए सामूहिक शक्ति जरूरी है और निवेशक संवाद तेज़ी से चल रहा है। CSIDC अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने औद्योगिक नीति को उद्योगपतियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की बात कही, तकनीकी कॉलेज, पर्यटन व अन्य क्षेत्रों को उद्योग दर्जा मिलने से रोजगार व राजस्व में वृद्धि संभावित है।

छत्तीसगढ़ वॉच की यात्रा –

प्रधान संपादक रामावतार तिवारी ने 15 साल की पत्रकारिता, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म खबर चालीसा, और बिलासपुर एडिशन की शुरुआत का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में “एक आम छत्तीसगढ़िया की छवि” दिखाई देती है।

सम्मानित व्यक्तित्व –

कार्यक्रम में सम्मानित : स्नेहा गिरपुंजे, प्रमोद द्विवेदी, ममता प्रमोद शर्मा, अनुज गोयल, बेल्लारी चंद्राकर, प्रकाश शर्मा, अंजलि अग्रवाल, ललित जयसिंह, दमयंती सोनी (की ओर से कांति मौर्य), संतोष राय, श्यामू शर्मा।

उपस्थित अतिथियों में विधायक अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, सुंदरानी, लाभचंद बाफना समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: