CHHATTISGARH : पत्र लिखने के अलावा क्या काम? – चंद्राकर का महंत पर तंज

Date:

CHHATTISGARH : What else do you do besides writing letters? – Chandrakar’s taunt on the Mahant

रायपुर, 27 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से नाम कटने को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखे जाने के बाद अब बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने तीखा हमला बोला है।

मीडिया से बातचीत में अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष का काम सिर्फ पत्र लिखना रह गया है। उन्होंने सवाल किया क्या कभी चरणदास महंत को सड़क पर लड़ते देखा है या सदन में मजबूती से मुद्दा उठाते देखा है? चंद्राकर ने कहा कि चिट्ठी लिखना सबसे आसान काम है और बिना किसी ठोस तथ्य या दस्तावेज के आरोप लगाना उससे भी आसान।

दरअसल, डॉ. चरणदास महंत ने मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया पर गंभीर चिंता जताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि फॉर्म-7 के जरिए सुनियोजित ढंग से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं और अगर हर बूथ पर 200 नाम भी हटे, तो इससे लोकतंत्र और चुनावी निष्पक्षता पर सीधा असर पड़ेगा।

इस पर पलटवार करते हुए चंद्राकर ने कहा कि महंत ने एक भी ठोस उदाहरण नहीं दिया कि कहां, किसके दबाव में नाम कटवाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला सिर्फ अनुमान और चर्चा में बने रहने की राजनीति है।

मतदाता सूची के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी अब खुलकर सामने आ गई है। अजय चंद्राकर के इस बयान के बाद कांग्रेस की ओर से जवाबी हमला होगा या नहीं, इस पर अब सभी की नजरें टिकी हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related