CG CONGRESS DEMAND : उपराष्ट्रपति पद पर छत्तीसगढ़ के सीनियर नेता की दावेदारी तेज, कांग्रेस ने पीएम मोदी को लिखा पत्र …

CG CONGRESS DEMAND : Senior Chhattisgarh leader’s claim for the post of Vice President intensifies, Congress writes a letter to PM Modi…
रायपुर, 25 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ से उपराष्ट्रपति पद पर सीनियर भाजपा नेता को नियुक्त करने की मांग ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए प्राथमिकता देने की मांग की है।
दीपक बैज ने पत्र में कहा कि वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद से छत्तीसगढ़ ने लोकसभा चुनावों में लगातार बीजेपी को भारी समर्थन दिया है। 2014 में 11 में से 10, 2019 में 9 और 2024 में फिर से 10 सीटें भाजपा को दिलाईं, लेकिन इसके बावजूद राज्य को केंद्र सरकार में सिर्फ एक राज्यमंत्री का प्रतिनिधित्व मिला है।
कांग्रेस ने पत्र में सुझाव दिया है कि रमेश बैस जैसे अनुभवी नेता उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हो सकते हैं। वे सात बार सांसद रह चुके हैं और महाराष्ट्र, झारखंड और त्रिपुरा जैसे राज्यों के राज्यपाल भी रह चुके हैं। कांग्रेस का तर्क है कि छत्तीसगढ़ से किसी वरिष्ठ नेता को राष्ट्रीय स्तर पर उपयुक्त पहचान मिलनी चाहिए।
इस बीच भारत निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 786 सदस्य मतदान करेंगे, जिसमें जीत के लिए 394 वोट जरूरी होंगे। विधानसभा के सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेते।
अब देखना होगा कि क्या केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की इस मांग को गंभीरता से लेती है या नहीं।