Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ : जंगल में मिली दो लाश, युवती जमीन पर और फांसी पर लटका मिला युवक… मौके से बाइक भी बरामद…पढ़ें खबर…

कोरबा। कोरबा जिले के रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम गोढ़ी में शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां एक युवक और युवती की लाश मिली। ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई जो मौके पर पहुंची और इसके साथ ही रामपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

स्थानीय ग्रामीणों के बताए अनुसार दोपहर एक बजे युवक और युवती को उक्त स्थल पर देखा गया था तब वे जीवित हालत में थे। इसके करीब ढाई घंटे बाद लगभग 3:30 बजे इन्हें मृत हालत में अन्य ग्रामीणों ने देखा और सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल के निकट होंडा शाइन मोटरसाइकिल भी मिली है। इस घटना से ग्राम गोढ़ी में सनसनी व्याप्त है।

लड़की की पहचान नंदिनी श्रीवास उम्र 20 वर्ष तो लड़के की पहचान राजेंद्र दास उम्र 23 वर्ष के तौर पर की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने दोनों को दोपहर करीब एक बजे गोढ़ी जंगल के आस पास सड़क किनारे देखा था। इसके बाद दोनों की लाश शाम को करीब 4 बजे जंगल की अंदर देखी गई है। ग्रामीणों ने देखा कि राजेंद्र दास की लाश पेड़ पर लटकी हुई है। वहीं नंदिनी की लाश लड़के की लाश के कुछ दूर में जंगल में पड़ी हुई थी।

पुलिस की जांच में ये पता चला है कि दोनों कोरबा शहर के पथरीपारा के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं मौके से एक बाइक भी जब्त की गई है। इसके अलावा पुलिस ने मृतकों के परिजन को भी जानकारी दे दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। इधर, रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला अफेयर का लग रहा है, लेकिन जब तक विस्तृत जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: