CG TRANSFER UPDATE : कई कलेक्टर-एसपी की कुर्सी हिलने वाली है …

Date:

CG TRANSFER UPDATE: The chairs of many collectors and SPs are about to shake…

रायपुर, 21 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद अब मंत्रालय में अधिकारियों की अदला-बदली की प्रक्रिया तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, राज्योत्सव से पहले सरकार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर सकती है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले जा सकते हैं।

मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुई कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के फीडबैक और मूल्यांकन के आधार पर ट्रांसफर लिस्ट तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री साय और मुख्य सचिव ने कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रत्येक जिले के कार्यों की समीक्षा की थी। जहां कुछ कलेक्टरों के कामकाज की प्रशंसा हुई, वहीं कई जिलों के अफसरों के प्रदर्शन पर असंतोष भी जाहिर किया गया।

सूत्र बताते हैं कि छोटे जिलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलेक्टरों को बड़े और अहम जिलों की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, जिन अधिकारियों का कार्यकाल तीन साल से अधिक हो गया है, उन्हें प्रशासनिक परंपरा के तहत स्थानांतरित किया जाएगा।

इस बार के फेरबदल पर कई कारक असर डाल सकते हैं, कुछ आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं, जबकि कुछ अधिकारी लौटकर राज्य में नई जिम्मेदारियां संभालेंगे। इस बीच पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और कोरबा कलेक्टर के बीच विवाद का असर भी संभावित तबादलों पर पड़ सकता है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नए मुख्य सचिव की प्राथमिकता प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देना है। सरकार राज्य के प्रशासनिक ढांचे को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में काम कर रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...