
रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में आज फिर की सड़क पर हादसा हुआ है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि साथ में बैठा बच्चे को हल्की चोट आई है। जेवरा ( सारंगढ़ थाना ) से कोल्हेनझरिया ( तुमला थाना ) जा रहा युवक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी अनुसार युवक का नाम ओमप्रकाश बरेठ पिता सियाराम बरेठ उम्र 21 वर्ष निवासी जेवरा थाना सारंगढ़ बताया जा रहा है, जो अपने मामा मामी के साथ मामी के मायके कोल्हेनझरिया रक्षाबंधन के लिए जा रहे थे, मामा मामी 1 बाइक में सामने थे व पीछे दूसरे गाड़ी में ओमप्रकाश व मामा का बच्चा था. जब भालुमार चरक वाटिका के पास की पहुँचे तभी पीछे से आ रही ट्रेलर ने बाइक सवार ओमप्रकाश को घसीटते हुए अपनी चपेट में ले लिए जिसमे ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गई और बच्चा दूर फेंका जाने से बच्चे की जा बच गई।