Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ः हाईकोर्ट के लिए आज का दिन खास…

बिलासपुर. हाईकोर्ट में आज शुक्रवार का दिन बेहद ख़ास है. आज दीपक तिवारी जस्टिस के रूप में अपना पदभार सम्भालेंगे. दोपहर बाद जस्टिस एमएम श्रीवास्तव के सम्मान में ओवेशन होगा. वे छत्तीसगढ़ से राजस्थान हाईकोर्ट जा रहे हैं.अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक जज की संख्या और बढ़ गई है. केंद्र सरकार ने बेंच कोटे से दीपक तिवारी को जज नियुक्त किया है. इस संबंध में केंद्र सरकार का आदेश जारी होने के बाद आज एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा के कोर्ट रूम में सुबह साढ़े दस बजे उनको पदभार ग्रहण कराया जायेगा. अब तक रजिस्ट्रार जनरल की जिम्मेदारी संभाल रहे दीपक तिवारी प्रदेश के कई जिलों में भी सेवा दे चुके हैं.

उधर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव का तबादला राजस्थान कर दिया गया है. उनके सम्मान में भी आज दोपहर साढ़े तीन बजे ओवेशन इसी कोर्ट रूम में होगा. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जज के लिए दो नामों को स्वीकृति दी थी. जिसमें से बार कोटे से सचिन सिंह राजपूत का नाम शामिल था लेकिन अभी बेंच कोटे से फिलहाल केंद्र सरकार ने दीपक तिवारी की ही नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है.

जस्टिस दीपक तिवारी के पदभार ग्रहण करने के बाद आज ही संजय कुमार जायसवाल रजिस्ट्रार जनरल का कार्यभार सम्भालेंगे.

Share This: