छत्तीसगढ़ – मालिक से तंग आकर नौकर ने किया सुसाइड, लगाया गंभीर आरोप, पढ़े पूरी खबर

Date:

बिलासपुर. मालिक से तंग आकर नौकर ने किया सुसाइट बताया जा रहा है की राजीव प्लाजा की दुकान में काम करने वाले मोबाइल मैकेनिक ने अशोक नगर स्थित किराए की मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उसने छोटी सी गलती के लिए दुकान संचालक द्वारा एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। रूपये नहीं दे पाने पर उसने आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। इसकी जांच की जा रही है।

मृतक का गुस्र्वार की सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि तखतपुर क्षेत्र के लिमही निवासी मृगेश तिवारी(21) राजीव प्लाजा के एआर कम्युनिकेशन में मोबाइल मैकेनिक का काम करते थे। वे सरकंडा के अशोक विहार प्रगति पार्क के सामने उदय देवांगन के मकान में किराए पर रहते थे। उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम उसके बगल में रहने वालों ने शव को फांसी के फंदे पर झुलते हुए देखकर सरकंडा पुलिस को सूचना दी।

इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद कमरे को सील कर दिया गया। घटना की सूचना मृतक के स्वजन को दी गई। स्वजन रात में ही शहर पहुंच गए थे। सुबह उनकी मौजूदगी में कमरा खोलकर जांच की गई। इसमें मृतक का सुसाइड नोट मिला है। मृतक ने इसमें छोटी सी गलती होने के कारण मालिक द्वारा एक लाख स्र्पये मांगने की बात लिखी है। रूपये नहीं दे पाने के कारण आत्महत्या करना बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...