रायपुर। राज्य शासन द्वारा जनसंपर्क विभाग के 11 सहायक संचालकों को प्रथम उच्चतर वेतनमान दिए जाने का आदेश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी आदेश के तहत सहायक संचालक मुनु दाउ पटेल, निलीमा अग्रवाल, सुरेन्द्र शुक्ल, साधराम लहरे, घनश्याम केशरवानी।
सौरभ शर्मा, चन्द्रशेखर कश्यप, रंजीत पुजारी, राजेश वास, नसीम अहमद खान एवं मनराखन मरकाम को प्रथम उच्चतर वेतनमान का लाभ उनकी पात्रता की तारीख से मिलेगा।