
Teacher raped by railway employee, arrested
बिलासपुर। शिक्षिका से रेप मामले रेलवे के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। फेसबुक पर दोनों को दोस्ती हुई थी, उसके बाद शादी का प्रलोभन देकर रेलवे के कर्मचारी ने महिला शिक्षिका की अस्मत लूटी। इ इस मामले में महिला शिक्षिका ने एफआईआर दर्ज करायी थी। शिक्षिका कोरबा की रहने वाली है और कोरबा के ही स्कूल में पदस्थ है।
सिविल लाइन थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगे कार्रवाई की है। दर्ज शिकायत में महिला शिक्षिका ने कहा है कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद महिला शिक्षिका को रेलकर्मी ने कहा वो अविवाहित है। शादी का झांसा देकर 6 साल तक रेलकर्मी महिला शिक्षिका की इज्जत से खेलता रहा। बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि रेलकर्मी पहले से ही शादी शुदा है।
40 वर्षीय महिला शिक्षिका अविवाहित है, जिसकी दोस्ती तोरवा के हेमूनगर के रहने वाले रेलवेकर्मी अश्वनी कुमार बंजारे से हुई थी। अश्वनी जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा की रहने वाली है। दोस्ती के बाद रेलवेकर्मी लगातार महिला शिक्षिका का बलात्कार करता रहा। इस मामले में शिक्षिका ने शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में बताया कि रेलवेकर्मी अपनी पत्नी को लेकर महिला प्रेमिका से मिलने आया और इस दौरान रेलवेकर्मी ने शिक्षिका को उसका पीछा छोड़ने को कहा, शिक्षिका के मना करने के बाद उसके साथ मारपीट की गयी।