छत्तीसगढ़: सतनामी आध्यात्मिक गुरु बालदास ने पाला बदला, BJP में वापसी, बदलेंगे चुनावी समीकरण?

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल है. राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिन में भारतीय जनता पार्टी में प्रमुख चेहरे जुड़ने का सिलसिला जारी है. इनमें एक नाम सतनामी संप्रदाय के आध्यात्मिक गुरु बालदास साहब का भी है. उन्होंने अपने दो बेटों और एक बेटी की भी बीजेपी में एंट्री करवाई है. वे अब तक सत्तारूढ़ कांग्रेस का हिस्सा थे. गुरु बालदास को अनुसूचित जाति के लोगों में अच्छी खासी पकड़ रखने वाला माना जाता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले आध्यात्मिक गुरु के पाला बदलने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और चुनावी समीकरण भी प्रभावित हो सकते हैं.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में गुरु बालदास को इलेक्शन गेम चेंजर के नाम से भी जाना जा रहा है. वो सतनामी समाज के बहुत बड़े आध्यात्मिक चेहरे हैं. कहा जाता है कि उन्होंने अब तक जिस पार्टी के लिए कैंपेनिंग की जिम्मेदारी उठाई है, वो दल सत्ता में पूर्ण बहुमत से काबिज हो जाता है. भले वो साल 2013 में भारतीय जनता पार्टी के लिए कैंपेनिंग करना हो या 2018 में कांग्रेस में शामिल होकर सतनामी समाज का समर्थन दिलाना हो.