Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ – लगातार झमाझम बारिश से नदी नाले लबालब, मौसम विभाग ने 21​ जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट…जानें कैसा होगा मौसम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है जिसकी वजह से नदी नाले फिर से लबालब हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 21​ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। गौरतलब है कि शनिवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं दोपहर बाद राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश से जिंदगी थम गई। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। कई गाड़ियां घंटों संड़कों में फंसी रही।

बता दें कि शनिवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले 4 दिन बारिश को लेकर महत्वपूर्ण बताया है। वहीं प्रदेश के 21 जिलों के लिए चेतावनी जारी किया है। इनमें बिलासपुर और सरगुजा के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Share This: