Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ ने दर्ज की 5300 मेगावाट की रिकार्ड उपभोक्ता विद्युत मांग

 

पॉवर कम्पनी ने बेहतर प्रबंधन से बहाल रखी निर्बाध बिजली आपूर्ति

 

रायपुर  वर्तमान ग्रीष्म काल में सर्वाधिक लोड का रिकार्ड 05 अप्रेल को दर्ज हुआ जिसमें बीते वर्ष की अधिकतम रिकार्ड लोड 5057 मेगावाट से बढ़कर 5298 मेगावाट दर्ज हुआ है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड ने भी उपभोक्ता की अधिकतम विद्युत मॉंग की आपूर्ति का रिकार्ड दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार उपभोक्ताओं की विद्युत मांग 5300 मेगावाट के रिकार्ड स्तर तक पहुंची है। वितरण कम्पनी ने यह उपलब्धी स्वंय के अनुबंधित स्त्रोतों एवं पॉवर एक्सचेंज के सम्मिलित स्त्रोतों से अर्जित की है। पॉवर कम्पनी ने अपने बेहतर प्रबंधन से इस रिकार्ड विद्युत मांग की आपूर्ति बिना लोडशेडिंग के प्राप्त की है।

पॉवर कम्पनी के अध्यक्ष श्री अंकित आनंद ने बताया कि कम्पनी बढ़ती मांग पर नजर बनाये हुए है। गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि लोड वृद्धि की संभावना के तकनीकी समाधान हेतु डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी द्वारा इस वर्ष 74 अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर एवं 45 पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई है, साथ ही नये 11 पावर सबस्टेशन के कार्य को पूर्ण किया जा चुका है।

विगत अगस्त 2021 में अल्प वर्षा की स्थिति निर्मित होने पर अधिकतम मांग 4900 मेगावाट तक पहुंच गयी थी। मार्च-अप्रैल की स्थिति में विद्युत मांग के 5300 मेगावाट तक पहुंच जाने से भविष्य में पीक डिमांड बढ़ने की संभावना है जिसके लिए पॉवर कम्पनी ने तैयारियां कर ली है। विदित हो कि प्रदेश में 59 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के साथ कृषि, औद्योगिक सहित व्यवसायिक उपभोक्ताओं को पॉवर कम्पनी अबाधित विद्युत आपूर्ति करने में सफल रही है।

 

समाचार क्रमांक – 55

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: