छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा 23 सब-जूनियर चैम्पियनशिप का आयोजन 26 मार्च से, CM बघेल और विस अध्यक्ष महंत को न्योता

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग संघ (Chhattisgarh Pradesh Fencing Association) द्वारा 23 सब-जूनियर (अंडर-14 वर्ष)  चैम्पियनशिप (boys and girls) का आयोजन 26 मार्च से 28 मार्च तक जैनम मानस भवन (Jainam Manas Bhawan) में किया जा रहा है। CGOA महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग संघ के महासचिव बसीर अहमद खान और नगर निगम रिसाली अध्यक्ष संतोष देवांगन ने इस आयोजन के मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष चरण दस महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकत कर उन्हें आयोजन के लिए आमत्रित किया है।

 

 

बता दें कि यह आयोजन MYAS, भारत सरकार, खेल और युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ सरकार , CGOA  फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट में देश भर से 30 राज्यों/इकाइयों के लगभग 650 खिलाड़ी (लड़के और लड़कियों की टीम), उनके कोच, प्रबंधक और अधिकारी शामिल होंगे। वहीँ 28 मार्च को मुख्य अतिथियों के हाथो खिलाड़ियों का सम्मान और पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...