Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ – शादी का झांसा देकर खेलता रहा जिस्म से…टूर पर ले जाकर करता था दुष्कर्म

रायगढ़: शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है। मामला चक्रधर नगर थाने का है। पीड़िता ने बताया कि दिसम्बर 2016 में दक्षिण भारत की यात्रा पर गई थी जिसमें जीतु टेवानी टूर मैनेजर था।

यात्रा के दौरान उससे जान पहचान हुआ दोनों फोन से बात-चीत करते थे । जीतु टेवानी रायगढ़ दो-तीन बार मिलने आया, अगस्त 2017 में घर आया और शादी करने का प्रस्ताव रखकर घरवालों की गैरमौजूदगी में शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद बाहर घूमाने जाने और ईलाज के बहाने ले जाता और शारीरिक संबंध बनाता था । पिछले पांच वर्षो से जीतु टेवानी शादी करने से टाल मटोल कर शारीरिक शोषण कर रहा है ।

पिछली बार जीतु टेवानी घर आया तो उससे शादी करने कहने पर फिर से समय मांगा था, दो माह बीत जाने के बाद उसके घर कोरबा 22 अक्टूबर को जाने पर जानकारी हुआ कि जीतु टेवानी अपने सामाज की लड़की से शादी कर लिया है । अपने घर पर रायगढ़ से पहुंची युवती को देखकर जीतु टेवानी मारने पीटने को धमकी देकर घर से भगा दिया , तब युवती अपने माता पिता को बताई और रायगढ़ वापस आ गई । पीड़िता के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 506 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: