CHHATTISGARH NEWS : NSUI जिलाध्यक्ष की शर्मनाक करतूत, स्कूल जाने के दौरान लड़की को करता था परेशान, FIR दर्ज
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/08/Picsart_22-08-20_12-04-41-521.jpg)
Shameful act of NSUI District President, used to harass the girl while going to school, FIR registered
रायपुर। जांजगीर-चांपा के जिलाध्यक्ष अंकित सिसोदिया के खिलाफ लड़की ने परिजनों के साथ मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
अंकित सिसोदिया पर आरोप है कि वो नाबालिग स्कूली छात्रा को परेशान करता था, उसका पीछा करता था। छात्रा जब स्कूल जाती थी तो वो उसका पीछा करता व फोन पर परेशान करता था।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा के परिजनों ने कई बार अंकित सिसोदिया को समझाइश दी थी, लेकिन बावजूद इसके वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिसके बाद पीड़िता ने परिवार के साथ एफआईआर दर्ज कराई है। अकलतरा पुलिस ने अंकित सिसोदिया के खिलाफ धारा 341,506,354 (घ) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।