CG NEW PROPERTY GUIDELINE : नई जमीन गाइडलाइन दरें 20 नवंबर से लागू, जमीन–मकान की कीमतों पर पड़ेगा असर

Date:

CG NEW PROPERTY GUIDELINE : New land guideline rates come into effect from November 20, affecting land and house prices.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अचल संपत्तियों की गाइडलाइन दरों में बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पंजीयन विभाग ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि नई गाइडलाइन दरें 20 नवंबर 2025 से पूरे प्रदेश में लागू होंगी।

साल 2025–26 के लिए तैयार की गई इन नई दरों को हाल ही में हुई केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिली है। इसके बाद विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला मूल्यांकन समितियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में नई दरों के क्रियान्वयन की तैयारी पूरी कर लें।

नई गाइडलाइन दरें लागू होने के बाद जमीन और मकान की खरीद-फरोख्त पर सीधा असर पड़ेगा। राज्यभर के सभी संबंधित विभागों को आदेश की प्रतियां भेज दी गई हैं, ताकि नई दरें समय पर लागू हो सकें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related