CHHATTISGARH MONSOON : छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच मानसून की दस्तक, बस्तर में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना

Date:

CHHATTISGARH MONSOON : Monsoon knocks in Chhattisgarh amidst Nautapa, weather becomes pleasant due to heavy rain in Bastar

रायपुर। CHHATTISGARH MONSOON इस बार छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच ही मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग की मानें तो मानसून बस्तर पहुंच चुका है और जल्द ही पूरे प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि इस बार मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने की अनुमानित तारीख 10 जून थी, लेकिन यह 13 दिन पहले ही, यानी मई के अंत में बस्तर पहुंच गया। बीते साल 2024 में भी 8 जून को मानसून ने बस्तर में दस्तक दी थी।

CHHATTISGARH MONSOON मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में भी बादल छाए हुए हैं और बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

CHHATTISGARH MONSOON पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.3°C पेण्ड्रा रोड में, और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4°C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया। वहीं, बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो सुहेला में 6 सेमी, देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़ और माकड़ी में 4-4 सेमी, बस्तर, धनोरा, जगदलपुर, नानगुर, भोपालपट्टनम में 3-3 सेमी बारिश दर्ज की गई।

इसके अलावा दरभा, रतनपुर, कुमरदा, नारायणपुर, भाटापारा में 2-2 सेमी, तोकापाल, कोहकामेटा, भानुप्रतापुर, अमलीपदर, लवन, अर्जुंदा, प्रेमनगर, फरसगांव और तमनार में 1-1 सेमी बारिश हुई है।

CHHATTISGARH MONSOON मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं, जिससे किसानों और आम जनता को राहत मिलेगी।

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...