Home Trending Now CHHATTISGARH MONSOON : छत्तीसगढ़ में समय से पहले पहुंचा मानसून, अगले 24...

CHHATTISGARH MONSOON : छत्तीसगढ़ में समय से पहले पहुंचा मानसून, अगले 24 घंटों में रायपुर में दस्तक, यलो अलर्ट जारी

0

CHHATTISGARH MONSOON: Monsoon arrived in Chhattisgarh before time, will reach Raipur in next 24 hours, yellow alert issued

रायपुर, 30 मई 2025। छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों के भीतर मानसून रायपुर समेत पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। बस्तर संभाग के सभी जिलों में मानसून पहले ही पहुंच चुका है।

आमतौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून 11 जून से 16 जून के बीच दस्तक देता है, लेकिन इस बार समय से पहले ही प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो गया है।

बारिश के साथ यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी आने की संभावना जताई गई है। बस्तर समेत 9 जिलों में व्यापक बारिश हो सकती है, जबकि रायपुर–दुर्ग समेत 8 जिलों में अनेक स्थानों पर और 7 जिलों में कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। बिजली गिरने जैसी घटनाओं से बचने की सलाह दी गई है।

बिजली गिरने से एक युवक की मौत

बलौदाबाजार जिले में गुरुवार को बारिश के दौरान बड़ा हादसा हुआ। बारिश से बचने के लिए 9 लोग एक पुराने आंगनबाड़ी भवन के पास खड़े थे, तभी अचानक बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। अन्य 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीते 6 दिनों में मौसम का मिजाज बदला

राज्य में पिछले छह दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। नौतपा के बीच ही मानसून के आगमन ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन बिजली गिरने और आंधी-तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी बढ़ा है।

बारिश के आंकड़े चौंकाने वाले

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में मई महीने में औसतन 430 से 450 मिमी बारिश होती है। लेकिन इस बार अब तक 5,050 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से करीब 11 गुना अधिक है। सिर्फ गुरुवार को ही प्रदेशभर में 670 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

सावधानी बरतें

मौसम विभाग ने लोगों को तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों पर न रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version