Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ मॉडल-समावेशी विकास का ऐसा मॉडल, जिसके मूल में सद्भाव, करुणा तथा सबकी भागीदारी-बघेल

0 छत्तीसगढ़ ने स्थापित किए विकास और न्याय के नये प्रतिमान
0 तीन सालों में छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में एक नई ताजगी और ऊर्जा का हुआ संचार
0 प्रशासन के क्षेत्र में 72 नई तहसीलों, 7 अनुभागों तथा 5 जिलों के गठन की पहल

0 कमजोर तबकों की जेब में डाली गई 80 हजार करोड़ रूपए से अधिक की राशि
रायपुर।
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से आज प्रसारित रेडियोवार्ता लोकवाणी की 24वीं कड़ी में ”नवा छत्तीसगढ़ और न्याय के तीन वर्षÓÓ विषय पर  बात-चीत की शुरूआत जय जोहार के अभिवादन के साथ की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि इन तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य को अपनी वास्तविक छत्तीसगढिय़ा पहचान दिलाते हुए, विकास और न्याय के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं।  इसमें हमारे पुरखों ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जो सपने देखे थे, वो हमने पूरे किए हैं।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: