छत्तीसगढ़: 2 अलग अलग जगहों से गायब हुई नाबालिग लड़कियां, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर से अलग-अलग जगहों से दो नाबालिग लड़कियों के लापता हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर से एक नाबालिग लड़की उम्र 16 साल 11 माह बिना बताए घर से कही चली गई है। लड़की के पिता ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी को किसी ने बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया है
इसी तरह सिविल लाईन इलाके से 17 साल की नाबालिग लड़की के लापता हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है। लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी 20 अगस्त को अचानक घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पीड़ित ने आशंका जताई है कि अज्ञात शख्स ने उसकी बेटी का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। दोनों मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।