Trending Nowशहर एवं राज्य

Chhattisgarh: मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, रिफाइनरी प्लांट को दी गई अनुमति को निरस्त करने की मांग

अंबिकापुर। (Chhattisgarh) खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर सरगुजा जिले के ग्राम चिरगा,मांजा, लैगू, पोड़ीकला, झरगंवा एवं कदरना तहसील, बतौली में प्रस्तावित मां कुदरगढ़ी एलमुना रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड को दी गई अनुमति को निरस्त करने की मांग की है।

(Chhattisgarh) उन्होंने पत्र में लिखा कि ग्राम चिरगा,मांजा, लैगू, पोड़ीकला, झरगंवा एवं कदरना तहसील, बतौली में प्रस्तावित मां कुदरगढ़ी एलमुना रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना का लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामवासियों द्वारा मुख्यमंत्री, राज्यपाल और राष्ट्रपति को इस संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया गया है. मेरे विधानसभा क्षेत्र में प्लांट की स्थापना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।(Chhattisgarh) जिससे रिफाइनरी प्लांट को दी गई अनुमति को निरस्त करने की मांग की मंत्री ने की है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: